जिला मधुबनी प्रखंड बिस्फी से दिवाकर लाल साथ में राजकुमार राजू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से मलेरिया रोग क्या है ,कैसे होता है और इससे बचाव कैसे कर सकते है।इन विषयो पर जानकारी देते हुए कहते है की मलेरिया एक विषाणु जनित बिमारी है।जो प्राय मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छर को ही पनपने से रोकना होगा।प्राय ऐसा देखा गया है की गर्मी के मौसम में लोगो के घरो के आस-पास गन्दगी जमा रहती है।कही पानी जमा रहता है ,और उस पानी के ऊपरी परत पर मच्छर अपने लार्वा ज्यादा देती है।जिससे मच्छर की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती है जिसके फलस्वरूप मलेरिया फैलती है।बाजारों में मच्छर मारने के जितने भी संसाधन है उससे मच्छर तो नहीं भागते पर उनसे प्रदुषण जरूर फैलता है ,और उस प्रदुषण से हमें श्वास जैसी बीमारिया होती है।