जिला जमुई से प्रखंड सिकंदरा से अमित कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार जी से बात मलेरिया अभियान के बारे में बात कर रहे है,जिसमे इन्होने कहा है कि मलेरिया होने पर बुखार आता है, बुखार जल्दी ठीक नहीं होता है। गन्दा पानी में मचछर पनपता है और इसी के कारण मलेरिया फैलता है। इसके बचाव के लिए वातावरण को साफ रखना चाहिए। नाली में छिड़काव करना चाहिए। सरकार की तरफ से कोई हल नहीं किया जाता , न ही कोई छिड़काव किया जाता है और न ही दवा दिया जाता है। इसलिए आदमी को खुद से ही करना होगा।