मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार मोबाइल पर कई बार उनके खबर को प्रसारित किया गया था। इस खबर में इन्होंने बताया था कि मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों में सैकड़ो नर्सिंग होम,क्लीनिक एवं लैब बिना निबंधन के वर्षो से चल रहे है। खबर प्रसारित होने के बाद मधुबनी जिले के सिविल सर्जन अमर नाथ झा ने अनिबंधित नर्सिंग होम,क्लीनिक एवं लैब की जाँच के लिए विभिन्न प्रखडों में जाँच टीम का गठन किया है। जिसमे सभी के लिए उन्होंने एक प्रसन्नीय का कार्य किया है। रामाशीष सिंह जी का कहना है कि अन्य जिलो के सिविल सर्जनो को भी उनकी प्रेरणा ग्रहण करना चाहिए। जाँच के पश्चात् अवैध क्लीनिक,नर्सिंग होम एवं लैब संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये तभी इसकी साक्षरता होगी। इन्हें आशंका है कि ये जाँच टीम भी विभाग के लिए कामधेनु ना बन जाये। नियम के अनुसार बिना निबंधन के नर्सिंग होम,क्लीनिक एवं लैब चलाना कानूनन अपराध है,अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
