जिला मधुबनी,से राजनाथ कुमार मंडल जी मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे बता रहे है की मलेरिया मच्छर के काटने से होता है।और घर के आस-पास जो पानी का जमाव होता है,मलेरिया मच्छर उस गन्दे पानी की वजह से उतपन्न होती है।और यह मच्छर जहरीला होता है।जब यह मच्छर की आदमी को काटता है तो उसके खून में कीटाणु को छोड़ देता है।उसके बाद धीरे-धीरे उस आदमी को बुखार आने लगता है और वो कमजोर हो जाता है।और धीरे-धीरे बहुत ज्यादा बीमार हो जाता है।