बिहार में बढ़ते अपराध,हत्या,अपहरण,लूट आदि जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।अपराध की बात की जाये तो भारत का शायद ही कोई ऐसा राज्य हो जहाँ अपराध नहीं होता है...वर्तमान में अपराध और अपराधी से देश के अन्य लोग ही नहीं बल्कि बिहार में रहने वाला हर एक व्यक्ति आज प्रभावित है..आपके अनुसार प्रशासन द्वारा अपराधियों को समय पर ना पकड़ा पाना या उन्हें राजनितिक सपोर्ट मिलना अपराधियों के मनोबल को किस तरह से बढ़ाता है ..श्रोताओ आखिर क्या वजह है की इस बढ़ते अपराध की दिशा और दशा बदलने में कोई आगे नहीं आता?क्या इस बढ़ते अपराध को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा कोई पहल की गई है? अगर हाँ,तो यह कहाँ तक कारगर साबित हो रही है? आपके अनुसार आपराधिक घटनाओं से निबटने के लिए प्रशासन के आलावा आमलोगो को किस तरह से जागरूक या सतर्क रहने की जरुरत।
