बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम से के.डी तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड से जो मैन रोड जमुई की ओर जाता है ,वह 25 -30 वर्ष पहले बना हुआ रोड का स्थिति जर्ज़र हो गया है। अगल बगल रोड बन रहा है पर इस रोड की मरम्मति नहीं की जा रही है