बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बंजुलिया ग्राम से 18 वर्षीय प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि भावनात्मक विकारों के कुछ आम लक्षण क्या होते है ?

Comments


भावनात्मक विकारों के कुछ सामान्य लक्षणों में व्यक्ति के मूड में बदलाव शामिल होता है।कभी-कभी व्यक्ति लगातार उदासी या डर महसूस करने लगता है।वह खुद को बेबस, निराश या बेकार समझने लगता है।दुनिया उसे निरर्थक लगने लगती है, और कभी-कभी वह ऐसे खतरे महसूस करता है जो वास्तव में मौजूद नहीं होते।उसकी गतिविधियों में भी बदलाव आ जाता है कभी वह इतना धीमा और निष्क्रिय हो जाता है कि रोज़मर्रा के काम भी नहीं कर पाता,तो कभी वह बहुत ज़्यादा ऊर्जा महसूस करता है, बहुत सारी योजनाएँ बना लेता है बिना सोचे-समझे, और बड़े जोखिम भरे फैसले लेने लगता है।ऐसे समय में नींद और भूख पर भी असर पड़ता है।कभी-कभी व्यक्ति के मन में खुद को चोट पहुँचाने या जीवन समाप्त करने जैसे विचार भी आने लगते हैं।अगर ऐसे लक्षण कई दिनों या हफ्तों तक बने रहें, तो यह संकेत होता है कि व्यक्ति को मदद लेनी चाहिए किसी डॉक्टर या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से।
Download | Get Embed Code

Oct. 30, 2025, 5:34 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth