बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम बंजुरिया से 30 वर्षीय नीरज पंडित मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या पैनिक अटैक एक भावनात्मक विकार का लक्षण है ?

Comments


पैनिक अटैक की पहचान अचानक शुरू होने वाले तीव्र भय से होती है, जैसे कि कुछ बहुत बुरा होने वाला है उदाहरण के लिए हार्ट अटैक होने का डर। इसमें छाती में जकड़न, दिल की धड़कन तेज होना, अत्यधिक पसीना आना विशेषकर हाथों और पैरों में जैसी शारीरिक प्रतिक्रियाएँ शामिल होती हैं। कभी-कभी व्यक्ति को चक्कर-जैसा भी महसूस हो सकता है। जब ऐसे हमले बार-बार होने लगते हैं, तो इसे एक भावनात्मक विकार का लक्षण माना जाता है।
Download | Get Embed Code

Dec. 4, 2025, 11:15 a.m. | Tags: information   health   mentalhealth