बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के ग्राम बंजुरिया से डब्लू पंडित मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या ईटिंग डिसऑर्डर भी एक भावनात्मक विकार है ?

Comments


खानपान से संबंधित विकार यानि ईटिंग डिसऑर्डर को चिंता विकारों में से एक माना जाता है। ईटिंग डिसऑर्डर से पीड़ित व्यक्ति को आमतौर पर बहुत ज़्यादा और परेशान करने वाली एंग्जायटी यानि चिंता होती है, खासकर वज़न बढ़ने को लेकर। इसमें कैलोरी की मात्रा और शरीर के साइज़ को कम करने की चिंता होती है। इसका नतीजा यह होता है कि शरीर का वज़न उस व्यक्ति की उम्र और हाइट के हिसाब से हेल्दी वेट रेंज से कम हो जाता है। इससे हड्डियों की सेहत खराब होने जैसे नतीजे हो सकते हैं। यह एक इमोशनल डिसऑर्डर है जिसका असर शरीर पर पड़ता है।
Download | Get Embed Code

Dec. 4, 2025, 11:15 a.m. | Tags: information   health   mentalhealth