बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के बनाडीह ग्राम से 36 वर्षीय सुनील यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि जो युवा ड्रग्स का सेवन करता है क्या वो साइकोसिस का शिकार हो सकता है ?

Comments


दवाएँ उन व्यक्तियों में मनोविकृति यानि सायकोसिस का जोखिम बढ़ा देती हैं, जो पहले से ही इस स्थिति के प्रति संवेदनशील होते हैं। यह जोखिम उपयोग की गई दवा के प्रकार पर निर्भर करता है। कुछ दवाएँ, जैसे कोकीन, सायकोसिस की संभावना को बहुत अधिक बढ़ा देती हैं। कैनाबिस भी ऐसी दवा है जिसके बारे में प्रमाण है कि यह सायकोसिस के जोखिम को बढ़ाती है। लंबे समय तक शराब का सेवन भी सायकोसिस की संभावना में वृद्धि करने से जुड़ा पाया गया है।
Download | Get Embed Code

Dec. 4, 2025, 4:32 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth