गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत के मध्य विद्यालय सोहजाना गांव के समीप बने छोटा पुल/पैन एवं सड़क जर्जर हो जाने के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को रतनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रावल सामंत सिंह उर्फ राजेश सिंह ने अपने निजी खर्चे पर पुल/पैन एवं सड़क पर मोरम डालकर सड़क की मरम्मत करवाई। बता दे की बरसों पहले सिंचाई के लिए उक्त पैन का निर्माण कराया गया था। बीते 6 महीने से जल निकास के लिए बने नाले पुल का हाल बेहाल हो चुका था। नाला कई जगहों पर से क्षतिग्रस्त होकर टूट गया था जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही सोहजना गांव में काली पूजा की वार्षिक सलोनी पूजा की तैयारी चल रहा था। उक्त रास्ता जर्जर होने के कारण स्थानीय लोगों ने पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश सिंह के पास इसकी शिकायत किया गया तो उन्होंने तुरंत अपने जेसीबी मशीन भेज कर उक्त क्षतिग्रस्त पुल को साफ किया एवं उसमें नाला पाइप डालकर मरम्मत का कार्य किया साथ ही सड़क पर मोरम डालकर सड़क का मरम्मत भी किया गया। जिससे सड़क की स्थिति चलने लायक हो सकी।