बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत इच्छुक पशुपालकों को ब्रायलर पोल्ट्री फार्म खोलने पर 30 से 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।