बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से तुलसी पंडित से हुई। तुलसी पंडित यह बताना चाहते है कि मोबाइल वानी की प्रेरणा से मनरेगा योजना के तहत उन्होंने एक यूनिट पौधा लगाया है । उनको पौधा लगाने की जानकारी मोबाइल वाणी के माध्यम से मिला था। उनके क्षेत्र के आंगनवाड़ी में मोबाइल वाणी के द्वारा पौधा रोपण को लेकर एक बैठक की गई थी। जिसमे इनके द्वारा पौधा लगाने हेतु मोबाइल वाणी के अधिकारियों से एक यूनिट पौधों की मांग की गई थी। जिसके बाद उनके क्षेत्र के वार्ड सदस्य के द्वारा मनरेगा के तहत उनको पौधा उपलब्ध करा दिया गया था । लगभग दो सौ पौधा लगाया गया। पौधा लगाने से बहुत फ़ायदा हुआ। बारिश भी अच्छी हुई। कई लोग उनसे प्रेरित होकर पौधा लगाना चाहते है। मोबाइल वाणी के कारण उनके जीवन में बदलाव आया है। जिसके कारण वह मोबाइल वाणी के कार्य से बहुत खुश है।