बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुख्य मार्ग के छ्तरपुर गांव में, पतसंडा पंचायत का वार्ड 13 में जाम नाले पर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण बरसात के पानी सड़क पर ही जमा रहने के कारण विकास कार्यों के अंदाजा यहां साफ लगाया जा सकता है। जाम नाले के वजह से वार्ड की गली मोहल्ले में सड़ांध के साथ सड़क पर जमा बरसात के गंदे पानी के संपर्क में आकर लोग यहां बीमार हो रहे हैं,जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही।वार्ड की गली में बीते कई दिनों से बरसात के गंदा पानी जमा रहने से वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। वार्ड के मोहल्ले में संक्रमण पैदा कर रहा है। लेकिन वार्ड वासियों के इस जटिल समस्या के निदान को लेकर न तो पंचायत के प्रतिनिधि ही गंभीरता दिखा रहें हैं और न ही वार्ड वासियों के इस जटिल समस्या से उन्हें निजात दिलाने के प्रति प्रखंड के पदाधिकारियों का इस ओर ध्यान है।