गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में स्थित रत्नेश्वर धाम मंदिर में आयोजित रुद्र महायज्ञ में शुक्रवार को देर शाम में लोजपा नेता राष्ट्रदीप सिंह पहुंचकर फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि महायज्ञ करने से संसार का कल्याण होता है। यहां के लोगों के द्वारा यह भव्य महायज्ञ कराया जाना एक गौरव की बात है। बता दे की इस 9 दिवसीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति अंतिम दिन में हवन के साथ संपन्न होगी। अयोध्या के आचार्य रामकुमार पांडेय, वृंदावन यूपी के कथावाचक पूज्या देविका दीक्षित के देखरेख में संपन्न होगा। रत्नेश्वर धाम मंदिर में भव्य एवं सुंदर मंदिर का निर्माण किया गया जहां महायज्ञ के दौरान शिव- पार्वती की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोचार से प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा।महायज्ञ में यहां पूरे 9 दिनों तक हवन पूजन के साथ रात्रि में शिव पुराण महाकथा और रासलीला का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ में अखंड भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी कुणाल सिंह, कमेटी के अध्यक्ष सुमन सिंह, सचिव किशोर कुमार सिंह, सुबोध सिंह, मीना सिंह, मोती सिंह, प्रतीक सिंह, विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, सुदर्शन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद थे।