गिद्धौर। प्रखंड के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में आयोजित ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच आर्टिलरी फुटबॉल क्लब तेलंगाना हैदराबाद बनाम गिद्धौर एफसी बिहार के बीच खेला गया। कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम खेल मैदान में प्रारंभ हुए इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विद्यायक दामोदर रावत द्वारा फीता काटकर किया गया। इस उदघाटन समारोह के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार,जदयू प्रदेश युवा नेता राजीव रावत, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अशोक केशरी आदि साथ चल रहे थे। खेल प्रारंभ होते ही सर्वप्रथम विनोबा भावे आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के आगमन पर स्कूल रॉक बैंड द्वारा बैंड बजाकर उनका स्वागत किया गया व कई नृत्य संगीत के माध्यम से खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। वहीं टूर्नामेंट के दौरान आगंतुक अतिथियों द्वारा समाजसेवी स्व. गुलाब रावत की स्मृति में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। खेल के प्रारंभ होते ही गिद्धौर एफसी बिहार बनाम आर्टिलरी फुटबॉल क्लब तेलंगाना की टीम एक दूसरे पर गोल दागकर इस टुर्नामेंट के उदघाटन मैच को अपने अपने कब्जे में करने के लिए खेल मैदान में कड़ा संघर्ष करते देखी गयी। लेकिन नतीजा सिफर रहा। अंततः खेल का फैसला निर्णायकों द्वारा टाई बेकर से निकाला गया। जिसमें टाई बेकर के दौरान गिद्धौर एफसी बिहार की टीम ने 03 गोल दागा। वहीं जवाबी कारवाई में आर्टिलरी फुटबॉल क्लब तेलंगाना की टीम ने 02 गोल ही दाग सकी। इस तरह गिद्धौर एफसी बिहार की टीम 3-2 से विजयी रही। खेल समाप्ति उपरांत मेन ऑफ द मैच का खिताब गिद्धौर एफसी के गोलकीपर कैलाश बेरा को जदयू नेता शैलेंद्र कुमार, ब्रहमदेव रावत एवं प्रधानाध्यापक मो. मंजूर आलम के हाथों दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका कैलाश प्रसाद, दीपक कुमार, मो. सलाम एवं अरुण हांसदा, नंद किशोर प्रसाद ने निभायी। इस अवसर पर उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभाई। खेल समारोह के मौके पर मौके आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव सुजीत सक्सेना, एसडीओ अभय कुमार तिवारी, बीडीओ अजय कुमार, प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार, समिति सदस्य चंदन कुमार चीकू, मुखिया रामाशीष साह, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, जदयू नेता ब्रह्मदेव रावत, शिवशंकर चौधरी, पंकज सिंह, थानाध्यक्ष रीता कुमारी, युवक क्लब के सुधांशु कुमार, जोंटी कुमार, रविशंकर सिंह के अलावे हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी स्टेडियम में खेल देखने के लिए मौजूद थे। वहीं आयोजित टूर्नामेंट का दूसरा मैच सीमा सुरक्षा बल सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल बनाम जग्गा यूनाइटेड एफसी के बीच खेला जाएगा।