विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य केदो में कार्यशाला का आयोजन किया गया और आम लोगों को एड्स जैसे बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया जो व्यक्ति कमाने के लिए प्रदेश जाते हैं उन्हें खास कार्य समझाया गया कि आप वहां वैसा कोई भी कार्य न करें जिससे आप एचआईवी से संक्रमित हो और घर आकर यह सौगात अपनी पत्नी को दें आप जब तक सुरक्षित नहीं रहेंगे तब तक परिवार समाज राज्य एवं देश सुरक्षित नहीं होगा एचआईवी एक ऐसा बीमारी है जो एक दूसरे में आसानी से जाकर के फैल जाता है इसलिए जागरूकता ही इसका बचाव है