बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता भीम राज जानकारी दे रहे हैं कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डीएसएम कॉलेज मंत्री राजेश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को एक पत्र लिखकर देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय, झाझा की जर्जर बिल्डिंग की समस्या के बारे में चिंता व्यक्त की है।लिखे गए पत्र में कॉलेज मंत्री ने बताया कि महाविद्यालय की बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और किसी भी समय गिर सकती है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता है, जिससे फर्श भीग जाता है। इस कारण छात्रों और शिक्षकों को गंभीर चोट लगने का खतरा है। महाविद्यालय के लिए 14 एकड़ की जमीन आवंटित की गई है, लेकिन अभी तक वहां पर नए भवन का निर्माण नहीं हुआ है। इसके अलावा, उक्त जमीन पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण भी किया जा रहा है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें