जमुई जिले भर में लगातार बारिश होने पर मच्छर जनित संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। बारिश के दौरान जलभराव होने से मच्छर तेजी से पनपता है। इस मौसम में मलेरिया व डेंगू सहित मौसमी बीमारी होने का खतरा ज्यादा रहता है। अस्पताल में मलेरिया बुखार, सर्दी खांसी बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारी के रोगी बढ़ गए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मच्छरों के काटने से बचने के तरीके अपनाकर ही मलेरिया से बचाव हो सकता है। जिले में लगातार बारिश हुई है। बारिश के बाद जगह-जगह पर जलभराव होने से मच्छरों के तेजी से पनपने की संभावना बढ़ जाती है।इस मौसम में मच्छर जनित संक्रामक रोग बढ़ते हैं। मच्छर काटने से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस आदि रोग होने का खतरा होता है। वायरल बुखार पहले से चल रहा है। इन सभी बातें पर हम सभी को सावधानी बरतना चाहिए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।