सोनो पुलिस ने एक स्कूल भान से भरी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। बताते चलें कि पुलिस ने यह बरामदगी सोमवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो- चकाई मुख्य मार्ग के बटिया बाजार में चलाये गये विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बरामद की है। जिस स्कूल भान में शराब बरामद हुई है वह मारुति कंपनी की ओमनी भान बताया गया है। ओमनी भान चकाई की ओर से आ रही थी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार देर शाम सूचना मिली कि चकाई की ओर से सफेद रंग की ओमनी भान जिसमे स्कूल बस लिखा हैशराब की बड़ी खेप लेकर आ रही है। गाड़ी में चालक समेत दो लोग सवार हैं।सूचना के आधार पर गस्ती में मौजूद एसआई राजेश कुमार व सैफ बल के जवानों के साथ बटिया पहुंचकर चकाई की ओर से आने बाली सभी वाहनों की सघन जांच शुरू की गई जांच के दौरान चकाई की ओर आ रही मारुति भान को भी रोका गया भान को रुकते ही चालक व अन्य अंधेरा के फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये। जब भान की तलाशी ली गई तो गाड़ी में विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब दर्जन भर कार्टून में कुल 72 लीटर शराब बरामद हुई है।