गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिन्हा के देखरेख में विशेष नामांकन अभियान के तहत प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू की गई तथा रतनपुर चौक से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार अब तक जो भी छात्र छात्राएं कक्षा अष्टम उत्तीर्ण है एवं कक्षा नवम में नामांकन नहीं करवाएं हैं। वैसे छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक इस विशेष नामांकन अभियान के तहत विद्यालय में नामांकन करवा ले। प्रभात फेरी शिक्षक गौरव कुमार के नेतृत्व में निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है इसके प्रति गंभीरता दिखाए। मौके पर छात्रा सृष्टि कुमारी, प्रिया कुमारी, अमृता कुमारी, खुशी कुमारी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद थे।