सवजनापुर के राजन कुमार मोबाइल वाणी के मध्यमम से बोल रहे है कि सुखते हुए मूंग की फसल को देखकर किसान परेशानी झेलरहे है। जलस्तर बहुत नीचे चले जाने के कारण बहुत गहरे तक की गयी बोरिंग से भी पानी बहार नहीं आ प् रही है जिससे किसानो को मुंग की खेती करने में कठिनायों कासामना करना पड़ रहा है। यदि यह समस्या का समाधान नहीं हुआ तो गरीब किसानो का जीवन बहुत ही दयनीय हो जाएगी क्यूंकि उन गरीब किसानो का जीवन पूरी तरह से अपनी खेती की पर ही टिका होता है