बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्षा कम होने से पानी का भीषण संकट जारी है।नहर,तालाब समाप्त हो रहे है।इन सबका कारण प्राकृतिक असंतुलन है,जो तेजी से बढ़ता जा रहा है।असंतुलन का वजह है बढ़ती जनसँख्या,बढ़ता औद्योगीकरण,कॉन्क्रीट जंगलों का उगना,जल एवं जंगलों का लगातार कम होना।प्राकृतिक संसाधन को बनाये रखने के लिए बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करने की जरूरत है।