बिहार राज्य के नालंदा जिला से मीना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम कहा कि होली हिन्दुओं का पर्व है और यह साल में एक बार ही आता है। इस होली में महिलायें अपने अपने घरों में पकवान बनती है। साथ ही बच्चे रंग और अबीर के साथ खेलते है। बड़े बुजुर्ग लोग गीत संगीत का कार्यक्रम कर होली का आनंद लेते है। मीना देवी कहती है कि कुछ लोग ऐसे है जो होली को बेरंग करने में लगे है। कुछ लोग शराब का सेवन कर गाली गलौज करना, मारपीट करना और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना ये सभी होली के रंग को बेरंग कर रहे है। मीना देवी ने कहा कि इस बार पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के साथ कोई भी घटना करते हुए पकड़ाते है, तो उन पर कार्रवाई होगी।