बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सूबे में आयुष्मान भारत योजना पिछड़ा हुआ है। देश में गरीबों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना बिहार के 25 फीसदी से अधिक जिलों में शुरुआती फेज़ में पिछड़ती नज़र आ रही है। आलम यह है कि कई जिलों में योजना से जुड़ने के लिए एक भी आवेदन नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग इस पर समीक्षा कर रहे है।