बिहार के जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से अमित कुमार ने समाजसेवी मोहम्मद खालिफ जी से सिकंदरा मोबाइल वाणी के माध्यम से गुजरात में हुए घटना पर चर्चा की ,जहाँ मोहम्मद खालिफ जी ने बताया कि यह बहुत ही अप्रिय घटना है ,जिसकी शुरुआत गुजरात से हुई है।गुजरात सरकार यदि इस पर समय रहते नकेल कस्ती तो इसकी हालत दिन ब दिन दूसरे राज्यों में नहीं फैलता ,इसलिए इसके लिए प्रशासन दोषी है।गुजरात में हुए घटना से पुरे देश में व्यापक असर पड़ा है इसलिए दोषियों को जब तक कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी ,तब तक यह घटना नहीं रुकेगी । बिहार के मजदुर काफी मेहनती हैं और पुरे मेहनत से भारत में छाए हुए हैं। इनकी मेहनत की वजह से सारी कंपनी पहले बिहारियों को पहले काम देना पसंद करते हैं।