बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं की हमारे देश में आज भी महिलाओं के साथ कई अपराध और अत्याचार की खबरें देखने को भी मिलती है। महिलायें अपने घर में भी कई तरह के शोषण और अत्याचार का शिकार हो जाती हैं।काम करने वाली महिलाओं के साथ और अधिक समस्या होती है।इन सारी परेशनियों से निजात पाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने के जगह राजनिति की रोटियाँ सेकना ज्यादा जरुरी समझते हैं।कई कवियों ने भी अपनी कविताओं के द्वारा महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को बताया है।लेकिन हमारे समाज में इसका कोई असर नहीं हुआ।हमें अपनी मानसिकता बदलनी होगी और महिलाओं को भी किसी चीज़ में कम आँकने की गलती छोड़नी होगी।