बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अपनी राय देते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री द्वारा पोषण अभियान का शुभारम्भ 8 मार्च 2018 को किया गया। वह अभियान बच्चियों ,गर्भवती माताओं तथा धात्री माताओं के पोषण स्तर को बेहतर बनाने हेतु हैरत की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पोषण अभियान के तहत पुरे सिकंदरा में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे पोषण सम्बन्धी योजनाओं का समन्वय कर्मचारियों का कौशल विकास ,व्यवहार परिवर्तन संसार ,सामुदायिक एकजुटता प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन भागीदारी तथा शिकायत निवारण एवं निगरानी के लिए मोबाइल तकनीक का उपयोग ,कुछ ऐसे क्षेत्र है जिसके द्वारा देश में अल्पपोषण की समस्या को कम करने का लक्ष्य रखा गया है।