बिहार राज्य के जमुई जिला सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार मोबाइल वाणी के द्वारा कहते हैं कि वर्तमान समय में हम सब शिक्षा की बात तो करते हैं पर हम लोग खुद ही नैतिक शिक्षा को दरकिनार कर देते हैं।आज हमारे देश में आए दिन जिस तरह से महिलाओं के प्रति आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है,उसे देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि हम सब अपनी मानसिकता और विचार में बदलाव लाये।महिलाओं के महत्व और त्याग को कभी हमने समझने और सोचने का प्रयास ही नहीं किया। इसमें गलती हम सभी की है।आज सभी युवाओं को यह सोच कर खुश होना चाहिए की लड़कियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।लेकिन फिर भी हम पुरुष प्रधानता वाली सोच को नहीं बदल सके हैं। हमें अपनी सोच को बदलना होगा और यह भी याद रखना चाहिए की हमें इस दुनिया में लाने वाली भी किसी की बेटी ही है।