बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि वर्तमान समय में बिजली हमारी अनिवार्य जरुरत के रूप में ज़िन्दगी का महत्वपुर्ण हिस्सा बन गयी है।आज हमारे जरुरत के छोटे-छोटे उपकरण के साथ ही टीवी,फ्रिज,मोबाइल इंटरनेट कम्प्यूटर,पंखा इत्यादि के लिए हम सब बिजली पर ही निर्भर रहते हैं।दूसरी ओर विकट परिस्थिति यह है की बिजली कब आएगी और कब चली जायेगी इसका किसी को पता नहीं होता है।निजीकरण के बाद से तो समस्या और भी गंभीर हो गयी है।बिजली विभाग कब कितना अधिक बिल भेज देती समझ ही नहीं आता।दूसरी ओर जब सरकार कहती है की बिजली के लिए अब कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध ही नहीं है,तो परेशानी और बढ़ जाती है।ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए की वो बिजली के विकल्प के तौर पर सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दे।इसे देश के प्राकृतिक संसाधन कोयले का भी संरक्षण हो पायेगा।