बिहार राज्य के पटना जिला से बंटी मोबाइल वाणी के द्वारा जानकारी देते हैं कि देश के सबसे गरीब इलाकों में आज भी बच्चे भुखमरी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं,शरीर के लिए आवश्यक सन्तुलित आहार लम्बे समय तक नहीं मिलना ही कुपोषण है।कुपोषण के कारण बच्चों और महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे वे आसानी से कई तरह की बीमारियों के शिकार बन जाते हैं। यदि समय रहते कुपोषण का इलाज न कराया जाये तो यह समस्या जान लेवा भी हो सकती है।यदि बच्चा स्वस्थ दिख रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उसके पोषण पर ध्यान न दे। चाहे बात नवजात शिशु की करें या स्कूल जाने वाले बच्चों की, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषण युक्त आहार बेहद जरुरी होता है।