बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयास का असर नहीं दिख रहा है।शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाने के बाद भी अबतक किताब उपलब्ध नहीं कराया गया है।सत्र शुरू हुए एक माह से भी अधिक समय बीत चूका है ऐसे में सरकारी स्कूलों के बच्चों का किताब के बिना पढ़ाई बाधित हो रही है। मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में लगभग 25 हजार से भी ज्यादा बच्चे है।हालांकि कुछ बच्चे पुराणी किताबों से काम चला रहे है।लेकिन पुराने किताबों के पन्ने फटे होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है।साथ ही बाज़ारों में किताबें भी नहीं मिल रही है।सोचने की बात ये है की अगर बच्चों को किताबें ही नहीं मिलेगी तो उनकी पढ़ाई कैसे पूरी होगी।शिक्षा विभाग को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।