राज्य बिहार के जिला मधुबनी के प्रखंड खुटौना से चन्देस्वर राम चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसान की स्थिति बत्तर होते जा रही है। सरकार किसानों के लिए अनेकों योजना चला रही है। लेकिन योजना का लाभ किसान तक नहीं पहुँच रही है। सरकार की घोषणा के अनुसार मधुबनी जिला के प्रखंडों में किसान मेला, किसान जागरूकता आदि अभियान चलायी जा रही है।नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं के लोग अपने-अपने चहेते को बुलाते हैं। और कमीशन पर लाभ प्राप्त करते हैं। जिसके कारण किसानों को योजना के बारे में पता नहीं चल पाता है और किसान शिविर में नहीं आ पाते हैं। सरकार की योजना की राशि वितरण में अफसर मनमानी करते हैं। दाल,मसहूर,अरहर , मकई में दाने नहीं निकल पाए। पूंजी बर्बाद हो गई। जिसके कारण किसानों का दूर शहर में पलायन जारी है।