बिहार राज्य से निकिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि हमारे समाज की सोच कब तक बदलेगी,और कब हमारे समाज के लोग बेटियों को भी बेटे के तरह ही प्यार और सम्मान देंगे।वर्तमान परिस्थिति में भी हमारे समाज या परिवार में लोग बेटी के जन्म पर उदासीनता दिखते हैं,वहीं बेटे के जन्म पर जश्न का माहौल होता है।लड़के के जन्मदिन के अवसर पर भोज का आयोजन किया जाता है ,तो लड़की जन्मदिन पर उसे उपहार भी भेंट नहीं करते हैं परिवार के सदस्य।अपने ही माता-पिता लड़का-लड़की के बीच भेद-भाव करते हैं।लड़कों को शिक्षा के लिए शहरों में भेजा जाता है ,लड़कियों को गाँव में ही पढ़ाया जाता है।सरकार द्वारा भी महिलाओं को 50 % का आरक्षण दिया गया है।जिससे पुरुष एवं महिलाएं दोनों समान रूप से काम कर सके।इसके बाद भी समाज में अब तक महिलाओं को सम्मान प्राप्त नहीं हैं