बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि देश की पचास करोड़ आबादी के लिए पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा वास्तव में बहुत बड़ी आकर्षण योजना है। यह देखा जाता है, कि यदि कोई गरीब परिवार में कोई बीमार हो जाते हैं तो उसकी इलाज कराने में लोग अपनी जमीन घर बेच देते हैं। मगर आज भ्रष्ट आचरण के इस ज़माने में गरीब होते हुए भी गरीब साबित करना एक मुश्किल भरी बात हो जाती है। उदाहरण के लिए- राशन कार्ड योजना में जब कोई पैसे नहीं देते हैं तो उनका कार्ड नहीं बनाया जाता है। और गरीब जनता इस योजना से वंचित नजर आते हैं। उसी प्रकार यदि स्वास्थ बीमा योजना में भी ऐसी गड़बड़ियां होती है, तो इस योजना को लागु करने का कोई फायदा नहीं हो पाएगा। अतः इस योजना की सफलता केवल इसके क्रियान्वयन पर ही निर्भर है।