यौन उत्पीड़न हमारे समाज की एक बड़ी समस्या है और बहुत से लोग इसका शिकार भी हो जाते हैं . हम समझते है की केवल साबधानी बरतने से ही ऐसे परिस्थितिओं को हमेशा नहीं टाला जा सकता है बल्कि सामाजिक बदलाव से ही इस समस्या को जड़ से ख़तम किया जा सकता है। ऐसे में , आप को क्या लगता है की किस तरह का बदलाव हमारे समाज को एक सुरक्षित और बेहतर समाज बनने में मदद कर सकती है ? और क्या केवल कड़े कानून लागु करने से ही यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो को इन्साफ दिलवाया जा सकता है ? यौन उत्पीड़न के शिकार हुए लोगो के प्रति वर्तमान में दिखने वाले सामाजिक प्रतिक्रियों पे आप का क्या राय है ?

हरयाणा राज्य के बहादुरगढ़ से मंजू मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती हैं कि क्या किशोरावस्था में अपने शरीर को लेकर चिंता होती है ?

उत्तरप्रदेश राज्य के कासकंज से भूरी बेगम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती हैं कि किशोरावस्था में क्या नए अनुभव होते हैं ?

दिल्ली से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती हैं कि डिप्रेशन कैसे कम किया जाए ?इसका कोई इलाज है या नहीं ?

दिल्ली के जहांगीरपुरी से महावीर मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते हैं कि किशोरावस्था क्या है ?

दिल्ली के नंदनगरी से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती हैं कि उनकी माँ को ब्रेन हेमरेज हुआ था।ब्रेन हेमरेज होने पर कहाँ जाना चाहिए ?यह बिमारी किन कारणों से होता है ?क्या उनके घर में और किसी को भी यह बिमारी हो सकता है ?

दिल्ली के नंदनगरी से निशा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि कान में सुन सुन होता है।उनको गुस्सा बहुत आता है।गुस्सा कण्ट्रोल करने के लिए वह दवाई खाती है।

दिल्ली के सुंदरनगरी से सबीना मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको कोई बात याद ही नहीं रहती है।उनको कुछ याद नहीं रहता है।वह पुरानी बातें भूल जाती है और टेंशन भी रहती है।अस्पताल में इलाज के लिए लम्बी लाइन लगानी पड़ती है।

दिल्ली के नंदनगरी से छोटी बेगम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि वह कोई भी बातें भूल जाती है ।वह कुछ दिन दावा खाई थी।यह बिमारी दो तीन सालों से चल रही है।

दिल्ली के नंदनगरी से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि उनके क्षेत्र में मानसिक रोगियों के लिए अस्पताल है, जहां बहुत ज्यादा भीड़ रहती है ।जिसके कारण कई मरीज सुविधा नहीं ले पाते हैं ।वह जानना चाहती हैं कि उनके क्षेत्र में और कोई अस्पताल है क्या या उनकी इलाज के लिए कहाँ जाना चाहिए ?