सुनीता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके पिताजी का इलाज ईएसआईसी में हुआ था। उन्होंने फॉर्म नहीं भरा था, जिसके कारण उन्हें पैसा नहीं मिला। दवाई लेने के काफी परेशानी होती है, लंबी लाइन लगने के बावजूद भी कभी कभी दवाई नहीं मिलती

Transcript Unavailable.

दिल्ली के सेक्टर 5 से नेहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनके पति का ईएसआईसी से इलाज़ चल रहा है। उनके दवाई और टेस्ट में बहुत समस्या आ रही है , क्योकि एक एक महीने तक अस्पताल में दवाई उपलब्ध नहीं होती है और बाहर से लेने के लिए बोला जाता है। जरुरत के समय टेस्ट भी बाहर से करने के लिए बोलै जा रहा है

Transcript Unavailable.

श्रमिक वाणी के माध्यम से मानवती बता रही हैं उनके बच्चेदानी में परेशानी है लेकिन इएसआई वाले गौर नहीं करते बिलकुल भी साल डेढ़ साल से परेशान है वहां कोई दवा नहीं दिया जाता है

एपी नगरसे रितेश में मोबाइल बवानी के माध्यम से बतया कि दवाई लेने जाते हैं तो आधी दवाएं मिलती है।

दिल्ली एनसीआर से तानिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ये ईलाज के लिए ईएसआई में जाती हैं तो दवाईयां नही मिलती है। बाहर से लेने के लिए दवाइयां लिख दी जाती है और लम्बी - लम्बी डेट दी जाती है । जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

तो दोस्तों, यदि आप ESIC से संबंधित किसी विशेष समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप Safe in India के कार्यालय या श्रमिक वाणी के स्वयं सेवको से अपनी समस्या से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप अपनी परेशानी अभी कार्यक्रम सुनने के दौरान भी रिकॉर्ड करा सकते है। तब तक आप हमें बताइए कि आप ESIC से जुड़े किस प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं? क्या आप या आपके साथी फैक्ट्री में काम करते समय चोटिल हुए है ? ऐसे में आपको क्या फायदा मिला ? और क्या घायल होने की स्थिति में आपको ESIC के द्वारा पेंशन, मुआवजा, या छुट्टियों के पैसे मिले ?

मानेसर से शंकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नीरज से साक्षात्कार लिया। नीरज ने बताया था कि ये ईएसआई के माध्यम से अस्पताल में ईलाज करवाने आए हैं। कंपनी द्वारा ईएसआई चेंज किया गया है। पुराना ईएसआई करवाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। क्योंकि पुराने ईएसआई में लाभ ज्यादा होता है

नमस्कार ,मेरा नाम मोहन सिंह राठौर,मधय प्रदेश से, ईएसआई कार्ड कहां और कैसे बनेगा ?इसमें क्या क्या ईलाज है ?