बिहार से अजय कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर चुका है। कुछ लोग इसे अफ़वाहे बता रहे है परन्तु इस ख़बर पर ध्यान न दें पर सतर्कता खुद में अपनाए

बिहार से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी ज़िला में ज़ोरदार बारिश हो रही है और ओले भी गिर रहे है

हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुखिया के पद पर ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जो ग्राम का विकास करें। ऐसा मुखिया होना चाहिए जो श्रमिकों या अन्य ग्रामीणों की ज़रूरत के समय उनका सहयोग करें।

बिहार से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना को देखते हुए बिहार में भी नाईट कर्फ्यू लगाया गया है।जो लोग बाहर से आ रहे है उनके लिए रेलवे स्टेशन के पास कोविड टेस्ट करवाया जाएगा। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें..

बिहार से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बाजपति थाना में जमीन विवाद को लेकर बैठक हो रही है। कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमे एक गंभीर रूप से घायल हो गए थे

mast bahane aur shukr hai

बिहार राज्य से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि हमें कोरोना से बचाओ के तरीकों को अपनाना चाहिए और बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

बिहार राज्य से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार वासियों को जुड़ शीतल और सतवानी की सभी को बधाई साझा कर रहे हैं।

बिहार राज्य से रवि ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिहार में लॉक डाउन लगा दी गयी है। लेकिन सड़क पर लोग बिना मास्क पहने ही घूम रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए दो गज की दुरी बना कर रखें। परिवार के लोगों को भी यह सलाह दें कि बिना मास्क पहने वे घर से ना निकलें।

बिहार राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राशन कार्ड के बारे कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि आप अपने पुराने राशन कार्ड की फोटो कॉपी के साथ ब्लॉक में एम.ओ के पास जाकर एक आवेदन दें। एक महीने बाद आपका राशन कार्ड बन कर आ जायेगा ।अधिक जानकारी के लिए आप बिहार राज्य के राशन हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर सकते हैं,नंबर है 1800-3456-194 । साथ ही आपसे यह भी निवेदन है कि अगर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और इससे आपकी सम्बंधित समस्या को हल करने में सहायता मिली है, तो अपना अनुभव हमसे ज़रूर साझा करें अपने मोबाईल में नम्बर तीन दबाकर, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

April 13, 2021, 10:37 a.m. | Tags: int-PAJ   PDS   government scheme