मिर्जापुर से विनय कुमार जी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि mkbksh कार्यक्रम एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है। इसे सुन कर बहुत अच्छा लगा।
मिर्जापुर से विनय कुमार साझा मंच के माध्यम से मजदुर भाइयों को यह सन्देश देते हैं कि जब भी वे किसी कम्पनी में कार्य करने जाते हैं तो उस कम्पनी की पूरी जाँच कर लें। कम्पनी द्वारा मजदुर भाइयों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही है। क्या कम्पनी मजदूरों को पीएफ ईएसआई की सुविधा मुहैया कराती है या नहीं।