दिल्ली के नंदनगरी से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती हैं कि उनकी माँ को ब्रेन हेमरेज हुआ था।ब्रेन हेमरेज होने पर कहाँ जाना चाहिए ?यह बिमारी किन कारणों से होता है ?क्या उनके घर में और किसी को भी यह बिमारी हो सकता है ?