दिल्ली से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहती हैं कि क्या गर्भावस्था में मानसिक रोग सम्बंधित टेस्ट होते हैं ?अगर हाँ तो कहां ये टेस्ट करवाना चाहिए ?

Comments


हाँ, गर्भावस्था में मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी जाँच या सलाह ज़रूरी है, क्योंकि इस दौरान अवसाद, चिंता, या तनाव होना आम है और यह माँ व बच्चे दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। गर्भावस्था के दौरान शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है, अगर आपको उदासी, बेचैनी, या ज्यादा दिन तक मन खराब रहता है, तो अपने डॉक्टर या मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह लें। दिल्ली में बड़े अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या मानसिक रोग अस्पताल में यह जाँच उपलब्ध है। अपनी भावनाओं को संयम से समझें, सही देखभाल से माँ और बच्चे दोनों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। याद रखें, मानसिक स्वास्थ्य जाँच उतनी ही जरूरी है, जितनी शारीरिक जाँच।
Download | Get Embed Code

Oct. 10, 2025, 4:07 p.m. | Tags: information   health   mentalhealth