महिंद्रा कॉलोनी से श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनकी साली का कंपनी में दो उंगली कट गया है। कंपनी वालों ने जबरदस्ती साइन करवा लिया है और कोई पैसा नही दिया है। कंपनी ईएसआईसी भी नही करवाते हैं।महिला को हेल्पर बना कर मशीनों पर बैठा देते हैं। जब उंगली कट जाती है तब ईएसआईसी बनवाते हैं।