दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन की बातचीत कशिश से हुई कशिश बताती हैं श्री राम कॉलोनी राजीव नगर के पास बना दिल्ली सरकार का सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के पास जीरो बैलेंस के खाते ₹1000 लेकर खोले जा रहे हैं इसमें लिखा हुआ भी है भारतीय स्टेट बैंक के खाते खुलवाए जीरो बैलेंस से मगर ऑनलाइन खोलने वाले दुकानदार ₹1000 लेकर खाता खोल रहे हैं जबकि यह सब फ्री सेवा होती है मगर बिना पैसे लिए खाते नहीं खोले जा रहे हैं जबकि स्कूल प्रशासन बराबर इस स्कूली बच्चों से खाता खुलवाने की गुहार लगाता रहता है मगर जिनके पास पैसे नहीं है वह कहां से खाते खुलवाए स्कूल प्रशासन कहता है कि जो जीरो बैलेंस वाले खाते खुलवा लो मगर जब वह वहां पहुंचते हैं तो वहां पर 1000 वाले खाते खोले जा रहे हैं