दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं खजूरी पुराने थाने के ढलान के पास एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी बड़ी jcb मशीन द्वारा पूरे खजूरी पुस्ते रोड को खोद रही है रोड की खुदाई की वजह से घंटो घंटो जाम लग रहा है जबकि बराबर में ही दो सरकारी स्कूल हैं लगभग 25000 बच्चे दोनों शिफ्टो में पढ़ते हैं कंपनी ने मिट्टी के बड़े-बड़े टीले लगा दिए हैं जो के जाम का एक बहुत बड़ा कारण बन चुके हैं हाईवे बनाने वाली कंपनी बड़े एक्सप्रेसवे को बना रही है एक्सप्रेसवे बनने के दौरान जाम भी बहुत ज्यादा लग रहा है और जब जाम लगता है तो धूल मिट्टी बहुत ज्यादा उड़ रही है धूल मिट्टी उड़ने से पूरे इलाके में प्रदूषण भी बहुत ज्यादा फैल रहा है हाईवे अथॉरिटी इस कंपनी पर कोई भी पेल्नटी नहीं कर रही है क्योंकि सारे नियम कानून एक्सप्रेसवे बनाने वाली कंपनी ने तक में रख दिए हैं