दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं पक्ष विपक्ष कड़ी संख्या 40 राम मंदिर पर धर्म की राजनीति है बड़ी ध्यान से यह प्रोग्राम सुना 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है उद्घाटन से पहले हर कोई राम नाम की लूट में लगा हुआ है इस लूट में सब का हिस्सा है लड़ाई उसके बाद भी क्यों इसे शामिल पार्टियों का लग रहा है यह सभी धर्म की राजनीति कर रहे हैं जबकि मंदिर हो या मस्जिद गुरुद्वारा हो या गिरजाघर धर्म की राजनीति किसी भी धर्मगुरु को नहीं करनी चाहिए देश के प्रधानमंत्री को भी नहीं करनी चाहिए