दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत पंकज से हुई पंकज बताते हैं हिट एंड रन कानून बहुत गलत है 4 दिन से मैंने अपनी ऑटो रिक्शा नहीं चलाई है मेरे मम्मी पापा कहते हैं कि अगर कोई हादसा हो गया तो हम कहां से पैसा लेंगे और 10 साल की सजा भी है इस वजह से मैं 4 दिन से अपनी गाड़ी पार्किंग में से नहीं निकली है जिसकी दिहाड़ी मेरे ऊपर चल रही है
