दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहम्मद शाहनवाज की बातचीत ट्रक ड्राइवर जीशान से हुई जीशान बताते हैं कि हमने कई दिनों से अपना ट्रक पार्किंग में खड़ा किया हुआ है क्योंकि जब से यह काला कानून आया है तब से हम गाड़ी चला कर क्या करेंगे जब हमें जेल में डाल दिया जाएगा और कानून में एक नई बात आई है कि आप एक्सीडेंट के बाद खुद थाने चले जाएं हमें पब्लिक मार देगी इसलिए हमें यह कानून पसंद नहीं है
