दिल्ली एनसीआर श्रमिक वाणी के माध्यम से रीना परवीन बता रही हैं श्री राम कॉलोनी के खजूरी थाना क्षेत्र इलाके में इतवार का बाजार लगने से पूरे इलाके में लग जाता है जाम जिसकी वजह से बहुत ज्यादा समस्या होती है बाजार इस कदर भर जाता है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है जिसको लेकर खजूरी थाना के sho वे दिल्ली पुलिस के जवान आंख मुछ के उगाई करते हैं अगर कोई अनहोनी हो जाए तो फायर की गाड़ी या एंबुलेंस इस बाजार में होकर कॉलोनी के अंदर नहीं जा सकती जब के खजूरी पशते रोड से श्री राम कॉलोनी वे सोनिया विहार जाने का रास्ता है