2 स्नैचर्स दबोचे साउथ जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद सुहैल दोनों संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की गई है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से मालवीय नगर, कोटला मुबारकपुर और महरौली थाना के 4 मामलों का खुलासा किया गया है। किशोर की चाकू गोदकर हत्या दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में सोमवार को एक किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्ध लड़कों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मौके पर लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज को कब्जे में लिया है। मृतक किशोर 17 साल का है। मजदूर झेल रहे बेरोजगारी की मार। दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि प्रदूषण पर प्रतिबंधों के कारण 13 लाख निर्माण मजदूर बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों को न्यूनतम वेतन के अनुसार दिहाड़ी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि इन सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन के हिसाब से उन तमाम दिहाडिय़ों का भुगतान किया जाए।