ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन दिल्ली देहात के गांव मुबारकपुर डबास व आसपास के कॉलोनी के लोगों ने कहा है कि जल्द ही क्षेत्र में सड़क का निर्माण व सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, गांव मुबारकपुर एमसीडी स्कूल से कराला मुंडका मार्ग स्थित मुबारकपुर डबास क्रासिंग तक 340 मीटर सड़क बदहाल होने से पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद है। धरने में शामिल हुए लवली दिल्ली में डीटीसी और कलस्टर बसों पर तैनात बस मार्शल बकाया वेतन जारी करने की मांग को लेकर दिल्ली सचिवालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने धरने में पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा व हरी शंकर गुप्ता भी शामिल हुए। सड़क हादसे में फोटोग्राफर की मौत दिल्ली के हौज खास इलाके में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आगे जा रही मोटरसाइकिल से टकरा गई। इस टक्कर के बाद टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे उस पर सवार फोटोग्राफर और सामने मोटरसाइकिल पर सवार युवक भी घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान फोटोग्राफर की मौत हो गई है।